पांवटा साहिब: सड़क किनारे खड़े और तेज रफ्तार वाले वाहन आमजन की परेशानी व हादसों का कारण बन रहे हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए शिवपुर के स्थानीय निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसडीएम पांवटा साहिब को एक ज्ञापन सौंपा है, लोगों ने मांग की है कि सड़क किनारे खड़े वाहन और तेज रफ्तार वाले वाहनों की वजह से होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कोई सकारात्मक समाधान निकाला जाए.
एसडीएम से समस्या का स्थाई हल करने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को हाइवे पर लोग गाड़ियां खड़े कर देते हैं, जिसके कारण हाइवे पर हादसे का डर बना रहता है, क्योंकि तेज गति से चलने वाले वाहन हाइवे पर खड़े इन वाहनों को देख नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं.