पांवटा साहिब:सालवाला पंचायत के साथ बहती गिरी नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग अपने मवेशियों सहित टापू में फंस गए थे. आज सुबह ही होमगार्ड के गोताखोरों की टीम ने 6 लोगों और 25 मवेशियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
पांवटा साहिब के सालवाला पंचायत के अंतर्गत आने वाले 12 परिवार पुरुवाला गिरी नदी के पास रहते हैं, जिन्होंने यहां अपने घर बनाए हैं. पिछले कल मकानों के साथ बहती गिरिनदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया था. इसके चलते एक परिवार अपने मवेशियों सहित टापू पर फंस गया. सूचना मिलते ही देर रात एसडीएम विवेक महाजन और डीएसपी बीर बहादुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.