नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना ने एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. सरकार के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर सैंपलिंग के साथ-साथ जांच भी व्यापक स्तर पर शुरू हो गई है. ईटीवी भारत की टीम ने कोविड-19 लैब और सैंपलिंग को लेकर जांच पड़ताल की तो सामने आया कि नाहन लैब में न केवल व्यापक स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है, बल्कि जांच में भी तेजी लाई जा रही है.
जरुरत पड़ने पर लैब में दिन-रात होता है काम
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार लैब में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसे एमसीआई की ओर से मान्यता प्रदान की गई है. अब एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं तो पहले की तरह जरूरत पड़ने पर यह लैब रात-दिन भी काम करती है. लैब में करीब 40 कर्मचारियों का स्टाफ तैनात है जो जरूरत पड़ने पर रात-दिन काम करता है.
700-900 सैंपल जांच के लिए पहुंच रहे लैब
नाहन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एनके महेंद्रू ने बताया कि कोविड-19 लैब में तीन प्रकार के सैंपलों की जांच की जाती है. सरकार ने आउटसोर्सिंग पर लैब के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ भी मुहैया करवाया है जो रात 12 बजे तक भी सैंपलों की जांच करता है. उन्होंने बताया कि फिर से कोरोना सैंपलिंग बढ़ती जा रही है. कभी 300 सैंपल होते हैं तो कभी 700 से लेकर 900 सैंपल लैब में पहुंचते हैं.
अब तक करीब 1 लाख लोगों की हुई सैंपलिंग