हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने किया अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका मेले का शुभारंभ, 6 दिन तक चलेगा आयोजन - अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का वीरवार को शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का वीरवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शुभारंभ किया. मेले का शुभारंभ परंपरा के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री करते हैं, लेकिन इस बार धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट होने के कारण मुख्यमंत्री इस मेले में शिरकत नहीं कर पाए और उनकी जगह विधानसभा अध्यक्ष ने मेले का शुभारंभ किया.

renuka fair started in sirmour

By

Published : Nov 7, 2019, 6:03 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर का मां बेटे के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का वीरवार को शुभारंभ हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपनी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से प्रदेशवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी भी मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ददाहू के खेल मैदान में देव पूजन करने के बाद भगवान परशुराम की पालकी को कंधा दिया और विधिवत रूप से शोभायात्रा का शुभारंभ किया. शोभा यात्रा दोपहर बाद करीब 2.30 बजे स्थानीय खेल मैदान से शुरू होकर ददाहू बाजार, गिरी पुल, देवशिला और मेला मैदान से होते हुए शाम ढलने से पूर्व रेणुका जी तीर्थ के त्रिवेणी संगम पर पहुंचेगी, जहां देवताओं का पारंपरिक मिलन होगा.

वीडियो.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से आज इन पालकियों को कंधा देते हुए उन्हें गौरव की अनुभूति हो रही है. जैसे रामायण में भरत ने भगवान श्री राम का कामकाज संभाला, उसी तरह एक दिन के लिए इस दायित्व का भरत जी के रूप में श्री राम की खडाहूं के रूप में हम निर्वहन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि हर बार मेले का शुभारंभ परंपरा के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री करते हैं, लेकिन इस बार धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट होने के कारण मुख्यमंत्री इस मेले में शिरकत नहीं कर पाए और उनकी जगह विधानसभा अध्यक्ष ने मेले का शुभारंभ किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details