नाहनः जिला सिरमौर का मां बेटे के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का वीरवार को शुभारंभ हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपनी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से प्रदेशवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी भी मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ददाहू के खेल मैदान में देव पूजन करने के बाद भगवान परशुराम की पालकी को कंधा दिया और विधिवत रूप से शोभायात्रा का शुभारंभ किया. शोभा यात्रा दोपहर बाद करीब 2.30 बजे स्थानीय खेल मैदान से शुरू होकर ददाहू बाजार, गिरी पुल, देवशिला और मेला मैदान से होते हुए शाम ढलने से पूर्व रेणुका जी तीर्थ के त्रिवेणी संगम पर पहुंचेगी, जहां देवताओं का पारंपरिक मिलन होगा.