पांवटा साहिब: देश में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे समय में हर जरूरतमंद तक खासकर प्रवासी मजदूरों तक राशन पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं था. ऐसे में लोगों तक सुविधा पहुंचाने के लिए फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया हमेशा तैयार रहे.
पांवटा साहिब के फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया ने कहा कि कोरोना काल में सवा लाख की आबादी में लोगों तक हर रोज इस्तेमाल होने वाला सामान पहुंचाना मुश्किल था. इसके चलते श्याम भाटिया ने 99 डिपूओं का निरीक्षण किया और साथ ही डिपो संचालक के लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाएं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरह की रणनीतियां बनाई गईं.
पांवटा साहिब उपमंडल में 141 गांव की आबादी लगभग एक लाख से अधिक हैं, जिसमें 14, 278 परिवार बीपीएल श्रेणी में आते हैं. इन परिवारों की आबादी 68,174 है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के लोगों को फ्री में राशन पहुंचाया गया.