हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने नाहन में कोरोना संक्रमितों को पहुंचाया राशन, विधायक बोले- हम कर रहे हैं सरकार का काम

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में रेणुका कांग्रेस ने कोरोना प्रभावित करीब 200 परिवारों तक मदद पहुंचाई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 13 किलोमीटर दूर पैदल चलकर खच्चरों के माध्यम से कहल गांव में कोरोना प्रभावितों के लिए राशन पहुंचाया. स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार का काम आज कांग्रेस कर रही है.

Photo
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 11:14 PM IST

नाहन: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यातिथि पर कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश भर में विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य किए गए. इसी कड़ी में श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में भी रेणुका कांग्रेस ने कोरोना प्रभावित करीब 200 परिवारों तक मदद पहुंचाई.

कोरोना संक्रमितों के गांव तक पहुंचाया राशन

अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 13 किलोमीटर दूर पैदल चलकर खच्चरों के माध्यम से कहल गांव में कोरोना प्रभावितों के लिए राशन पहुंचाया. स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार का काम आज कांग्रेस कर रही है. विधायक विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने आज के दिन ऐसे परिवारों तक मदद पहुंचाने का निर्णय लिया था जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को कांग्रेस द्वारा राशन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं. विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज कहल गांव को विशेष रूप से मदद पहुंचाई गई जहां 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

वीडियो.

कांग्रेस कर रही है सरकार का काम- विधायक

विधायक विनय कुमार ने कहा कि सड़क से करीब 13 किलोमीटर दूर इस गांव में खच्चरों के माध्यम से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 15 परिवारों को मुफ्त राशन पहुंचाया. इसके अलावा पूरे गांव को सैनिटाइज करने का भी जिम्मा उठाया गया है. विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन गांव में लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, वहां सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जानी चाहिए. ऐसे में जो कार्य सरकार को करना चाहिए था, उसे अब कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित इन परिवारों को सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने जताया निजी संस्थाओं का आभार, कहा- आपके योगदान से महामारी से लड़ने में मिल रही मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details