नाहन: सिरमौर जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. अब जिला में महज 77 पंचायतें ही ऐसी बची हैं, जो कोरोना संक्रमण से दूर हैं और यहां एक भी संक्रमण का मामला नहीं है, जबकि 99 पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.
जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल पर डीसी सिरमौर ने जिला की 259 पंचायतों में संक्रमण की स्थिति के आंकड़े सांझा किए. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अप्रैल माह में जब कोरोना के मामलों को लेकर समीक्षा की गई थी, तो जिला की 259 पंचायतों में से 211 पंचायतें ही ऐसी थी, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं था. आज केवल 77 पंचायतें ही जिला में ऐसी बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं है.
ऐसी कोई भी पंचायत नहीं बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं
डीसी ने बताया कि पहले जिला में ऐसी 8 पंचायते थी, जहां पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले थे, जोकि अति संवेदनशील श्रेणी में रखी गई थी. अब इन पंचायतों की संख्या भी बढ़कर 99 तक पहुंच चुकी है. डीसी सिरमौर ने बताया कि नाहन ब्लॉक में ऐसी कोई भी पंचायत नहीं बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं है.