नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान जयप्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
दरअसल, इस मामले का खुलासा चाइल्ड लाइन की टीम ने किया. मामला जिला सिरमौर के पच्छाद विकास खंड से जुड़ा है. चाइल्ड लाइन को 1098 नंबर के माध्यम से मामले की जानकारी मिली थी. टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने नाबालिग के घर का दौरा किया, जब इस मामले में नाबालिग की काउंसलिंग की गई तो बच्ची ने सारी आपबीती बयां की. पीड़िता ने टीम को बताया कि उनके घर में मिस्त्री का काम करने वाले आरोपी जयप्रकाश ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
पीडि़ता का कहना है कि जब वह घास के लिए जाती थी तो आरोपी उसके पीछे आता था और उसका यौन शोषण करता था. काउंसलिंग के बाद टीम ने बच्ची को उसके पिता के साथ नाहन लाकर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. चाइल्ड लाइन ने महिला पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई.
ये भी पढे़ं:महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस दागेगी सवाल, यहां मिलेगी हिमाचल की बड़ी खबरों पर पूरी जानकारी