हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 अप्रैल को पांवटा साहिब में पहुचेंगे राकेश टिकैत, किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 7 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में महाकिसान पंचायत को संबोधित करेंगे.

rakesh-tikait-to-reach-in-paonta-sahib-on-7-april
फोटो

By

Published : Mar 19, 2021, 9:27 PM IST

पांवटा साहिबःकृषि कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ताराकेश टिकैत का हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों के नाम संदेश दिया है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में 7 अप्रैल को महाकिसान पंचायत का आयोजन होने वाला है जिसको लेकर हजारों की तादात में पूरे हिमाचल के किसान इकट्ठा होंगे. साथ में पड़ोसी राज्य हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड के किसान भी पहुंचेंगे.

वीडियो
कॉर्पोरेट घरानों के षड्यंत्र को बेनकाब करने की अपील की

वहीं, राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया के माध्यम से हिमाचल के किसानों को एक संदेश दिया है कि 7 अप्रैल को पांवटा साहब में पहुंचकर कॉर्पोरेट घरानों के षड्यंत्र को बेनकाब करने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में कंपनी राज आ चुका है जिसका जीता जाता हिमाचल के सेब के बागवान देखेंगे. उन्होंने कहा कि जब कॉर्पोरेट घरानों की बड़ी-बड़ी कंपनियां हिमाचल में आएगी सेब बागवानों को लालच देकर ज्यादा मुनाफा के सपने दिखाएगी तो बाद में किसानों को नुकसान होगा.

पढ़ें:SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details