हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोरखा समुदाय के बीच पहुंचे राजीव बिंदल, बोले- कांग्रेस के घोषणा पत्र से डिफेंस के लोग आहत - गोरखा समुदाय

नाहन में जनसंपर्क अभियान के तहत गोरखा समुदाय के बीच पहुंचे विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि घोषणा पत्र में सेना को कमजोर करने की बात कही गई है, जिससे डिफेंस के लोग आहत हैं.

गोरखा समुदाय के बीच राजीव बिंदल

By

Published : Apr 27, 2019, 4:21 PM IST

नाहन: जनसंपर्क अभियान के दौरान नाहन में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस देश को बर्बाद करने में तुली हुई है और सेना को कमजोर करना चाहती है.

गोरखा समुदाय के बीच राजीव बिंदल

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल शनिवार को नाहन में गोरखा समुदाय के बीच जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे. जहां मीडिया से मुखातिब होते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. आज चारों तरफ जहां जाते हैं, केवल मोदी का नाम ही सुनने को मिलता है. हर कोई कह रहा है कि वे मोदी के साथ है.

गोरखा समुदाय के बीच पहुंचे विस अध्यक्ष कांग्रेस पर बरसे

राजीव बिंदल ने कहा कि गोरखा समुदाय के लोग डिफेंस से जुड़े हुए हैं. ये सभी लोग सेना की कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से हवाई हमला भारतीय सेना ने किया उसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है.

गोरखा समुदाय के लोग

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो देशहित से जुड़े लोग हैं, वे कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर काफी आहत हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के अंदर आतंकवाद से लड़ने वाली भारतीय सेना की ताकत को कम करने की घोषणा की है. साथ ही आतंकवादी निरोधक कानून को सॉफ्ट करने की बात भी कांग्रेस ने कही है. इन्हीं दो कारणों से आज देश पूरी तरह से मोदी के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है.

गोरखा समुदाय के बीच राजीव बिंदल

राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन के लोग पिछले 20 से 30 सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे. पिछले सवा एक साल के भीतर ही पानी की सप्लाई में सुधार हुआ है. प्रदेश की जयराम सरकार विकास के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details