नाहन: हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नाहन के विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ दशकों तक अन्याय करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में यहां विकास की नई गाथा लिखी जा रही है. बिंदल ने दावा किया कि विकास के इस अध्याय को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में दोबारा से बीजेपी की सरकार बनाएंगे.
लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के बाद कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. बिंदल ने कहा कि अकेले नाहन विधानसभा क्षेत्र में कई अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं.