हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव बिंदल का विपक्ष पर हमला, कहा: दशकों तक कांग्रेस ने नाहन की जनता के साथ किया अन्याय - विधायक राजीव बिंदल

विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के बाद कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. प्रशिक्षण शिविर के बाद राजीव बिंदल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले करीब 40-50 सालों में कांग्रेस ने यहां लोगों के साथ अन्याय के साथ-साथ उनका शोषण किया.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 5, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 8:36 PM IST

नाहन: हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नाहन के विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ दशकों तक अन्याय करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में यहां विकास की नई गाथा लिखी जा रही है. बिंदल ने दावा किया कि विकास के इस अध्याय को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में दोबारा से बीजेपी की सरकार बनाएंगे.

लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के बाद कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. बिंदल ने कहा कि अकेले नाहन विधानसभा क्षेत्र में कई अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

नाहन के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. बिंदल ने कहा कि पिछले करीब 40-50 सालों में कांग्रेस ने यहां लोगों के साथ अन्याय के साथ-साथ उनका शोषण किया. मूलभूत सुविधाओं से भी कांग्रेस ने नाहन के लोगों को दूर रखा. बिंदल ने दावा किया कि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार के विकास के अध्याय को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी की सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:सिरमौर के बडू साहिब में एक साथ 16 कोरोना के मामले आए सामने

Last Updated : Mar 5, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details