नाहन: सालों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे देवका पुड़ला क्षेत्र को सरकार की ओर से सौगात मिली है. सोमवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल ने देवका पुड़ला में जल जीवन मिशन के तहत करीब साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया. इस योजना को करीब 24 किलोमीटर दूर गिरी नदी से लिंक किया गया है.
सालों से चली आ रही समस्या का समाधान
पेयजल योजना का लाभ देवका-पुड़ला के बाद द्वितीय चरण में धारटी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलेगा. इससे वर्षों से चली आ रही उनकी पेयजल की किल्लत दूर होगी. विधायक ने यहां ग्रामीणों को भी संबोधित किया. साथ ही पेयजल योजना के लिए बधाई भी दी. राजीव बिंदल ने कहा कि देवका पुड़ला क्षेत्र में 12 महीने लोग पानी की समस्या से परेशान रहते थे. विशेषतौर गर्मियों के 4 महीने ग्रामीणों का जीवन आफत में आ जाता था.