हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिंदल ने देवका-पुड़ला पेयजल योजना का किया उद्घाटन, पानी की समस्या होगी दूर - देवका पुड़ला में उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन

नाहन के देवका पुड़ला क्षेत्र में बीजेपी विधायक राजीव बिंदल ने जल जीवन मिशन के तहत करीब साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना का उदघाटन किया. विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पेयजल योजना के लिए बधाई दी. बिंदल ने कहा कि देवका पुड़ला क्षेत्र में 12 महीने लोग पानी की समस्या से परेशान रहते थे. पेयजल योजना से वर्षों से चल रही पेयजल की किल्लत दूर होगी.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 19, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 5:12 PM IST

नाहन: सालों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे देवका पुड़ला क्षेत्र को सरकार की ओर से सौगात मिली है. सोमवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल ने देवका पुड़ला में जल जीवन मिशन के तहत करीब साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया. इस योजना को करीब 24 किलोमीटर दूर गिरी नदी से लिंक किया गया है.

सालों से चली आ रही समस्या का समाधान

पेयजल योजना का लाभ देवका-पुड़ला के बाद द्वितीय चरण में धारटी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलेगा. इससे वर्षों से चली आ रही उनकी पेयजल की किल्लत दूर होगी. विधायक ने यहां ग्रामीणों को भी संबोधित किया. साथ ही पेयजल योजना के लिए बधाई भी दी. राजीव बिंदल ने कहा कि देवका पुड़ला क्षेत्र में 12 महीने लोग पानी की समस्या से परेशान रहते थे. विशेषतौर गर्मियों के 4 महीने ग्रामीणों का जीवन आफत में आ जाता था.

वीडियो.

राजीव बिंदल ने विपक्ष पर साधा निशाना

बिंदल ने कहा कि ग्रामीणों की लंबे अरसे से चली आ रही इसी समस्या का समाधान करते हुए आज गिरी नदी का पानी लगभग 24 किलोमीटर दूर से देवका पुड़ला क्षेत्र में पहुंचा है. इसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. बिंदल ने इशारों ही इशारों में बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बरसों से धारटी की उपेक्षा हुई और धारटी को पीने का पानी नहीं मिला. सड़कों से धारटी महरूम रखी गई. धारटी के लोगों को सिर्फ अपने लाभ के लिए जाति और धर्म के नाम पर इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में नहीं लगेगा लाॅकडाउन, स्थिति खराब होने पर लग सकता है कर्फ्यूः CM जयराम

Last Updated : Apr 19, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details