हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Paonta Sahib Development Block Office

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल एक दिवसीय दौरे पर पांवटा साहिब पहुंचे. पांवटा साहिब के विकास खंड कार्यालय में अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे.

पांवटा साहिब पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

By

Published : Nov 13, 2019, 11:29 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल अपने एक दिवसीय दौरे पर पांवटा साहिब के विकास खंड कार्यालय में पहुंचे. कार्यालय में इस दौरान अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. राजीव बिंदल ने अधिकारियों से सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं से हर वर्ग को लाभ मिलना चाहिए इसके अलावा उपमंडल नाहन की 9 पंचायतों के रुके हुए विकास को गति देने के लिए भी बिंदल ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.

राजीव बिंदल ने कहा कि उनकी इन पंचायतों में सड़कों की समस्या जल्द दूर होनी चाहिए साथ ही पानी और बिजली के रुके हुए काम भी जल्द पूरे होने चाहिए. वहीं, बैठक समाप्त होने के बाद राजीव बिंदल अपने पंचायतों के लोगों से भी मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details