हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन को विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल की सौगात, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नाहन में डॉ. राजीव बिंदल ने अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान किया. जानिए पूरी खबर.

Rajiv Bindal held a meeting with officials in nahan
डॉ. राजीव बिंदल

By

Published : Nov 29, 2019, 11:21 AM IST

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गुरुवार को वन विश्राम गृह बनेठी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राजीव बिंदल ने बनेठी और चाकली पंचायतों के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना पर एक करोड़ 48 लाख रुपये की राशि खर्च किए जाने की बात कही.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में नए संपर्क सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के विकार कार्यों को लेकर एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निहोग-बोरलीघाट, चुंजर जोहड़ी-छामला, सिहारड़-चाकली, सरोगा-टिक्कर, धगेड़ा-कून, शनाड़ी, गोंत संपर्क सड़कों के विकास कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट

राजीव बिंदल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के विकास कार्य को जल्द शुरू किया जाए, जिससे लोगों को सड़कों की और बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में रिटायर्ड सैनिक की मौत, 10 दिन पहले ही खरीदी थी नई कार

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को भी सुना. राजीव बिंदल ने लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान अधिकारियों की मौजूदगी में ही कर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details