हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विस अध्यक्ष ने जल संरक्षण और वन महोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शुक्रवार को नाहन में सभी सरकारी विभागों की बैठक ली. विस अध्यक्ष ने जिला में जल शक्ति अभियान और वन महोत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

राजीव बिंदल विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Jul 19, 2019, 10:47 PM IST

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शुक्रवार को नाहन में सभी सरकारी विभागों की बैठक ली. विस अध्यक्ष ने जिला में जल शक्ति अभियान और वन महोत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बैठक में डीसी सिरमौर आरके परूथी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वन विभाग के साथ आयोजित बैठक में तय किया गया कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र में इस बरसात के दौरान 391 हेक्टेयर भूमि पर एक लाख 23 हजार 800 पौधे वन विभाग द्वारा चिन्हित 10 स्थलों पर लगाएं जाएंगे.

राजीव बिंदल विधानसभा अध्यक्ष

वहीं, सिरमौर जिला में इस साल 596 हेक्टेयर भूमि पर चिन्हित 42 स्थलों पर विभिन्न प्रजातियों के 2 लाख 18 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है. जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक में विस अध्यक्ष ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 99 तालाब निर्मित किए जाएंगे.

नाहन निर्वाचन क्षेत्र में निर्मित किए जाने वाले तालाबों में 75 तालाबों का निर्माण मनरेगा कार्यक्रम के तहत किया जाएगा. वहीं, 17 तालाब आईपीएच और सात तालाब वन विभाग द्वारा बनाए जाएंगे, जिसके तहत लोगों को जल सरंक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा.

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को नाहन डीसी कार्यालय में एक के बाद एक लगातार तीन बैठकों में हिस्सा लेते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला के विकास को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की और इस बाबत उचित दिशा निर्देश जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details