हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में बिंदल ने जानी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश - हिमाचल न्यूज

कोरोना वायरस के मद्देनजर कठिन परिस्थितियों में भी पूरी लग्न के साथ काम में जुटे सफाई कर्मचारियों का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आभार व्यक्त किया है. बिंदल ने शहर के बड़ा चौक बाजार में पहुंचकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की.

सफाई कर्मचारी
सफाई कर्मचारी

By

Published : Apr 2, 2020, 5:24 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर कठिन परिस्थितियों में भी पूरी लग्न के साथ काम में जुटे सफाई कर्मचारियों का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आभार व्यक्त किया है.

वीडियो रिपोर्ट

गुरुवार को डॉ. राजीव बिंदल ने शहर के बड़ा चौक बाजार में पहुंचकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान संबंधित कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी, जिस पर उन्होंने उचित दिशा निर्देश जारी किए.

बिंदल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी सफाई कर्मचारी बहुत सेवा कर रहे हैं, जिनका हम हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मियों ने दो-तीन विषय उनके सामने रखें, जिसमें सरकार के निर्देशों के मुताबिक अगले तीन महीने तक इन कर्मचारियों का लोन रिकवर नहीं किया जाए, जिस पर समस्या के समाधान के संबंध में निर्देश जारी किए गए.

इसके अलावा संबंधित कर्मचारियों के बीमा के बारे में भी कहा गया है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसी सप्ताह में समस्याओं का समाधान भी कर दिया जाएगा. बिंदल ने कहा कि यह सब मानवता के आधार पर है और हमारे लोग सुरक्षित रहें. इस दिशा में प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल, पुलिस, सफाई, बिजली व पानी देने वाले सभी लोग आज हमारे लिए प्रभु की तरह सेवा कर रहे हैं.

इन सभी व इनके परिवारों को डॉ. राजीव बिंदल ने रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी. कुल मिलाकर मुश्किल की इस घड़ी में सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर अपना पूरा योगदान दे रहे हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details