नाहन: कोरोना की जंग में केंद्र की मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के लिए हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के आज तक के इतिहास में इतने बड़े पैकेज का ऐलान कभी नहीं हुआ है.
ये पैकेज आत्मनिर्भरता का पैकेज है. नाहन में मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है. जब भारत में कोरोना बढ़ने लगा तो एक निश्चित समय अवधि के अंदर भारत को लॉकडाउन करने का निर्णय लेना पड़ा. समाज को प्रेरित करना, कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करना, समाज के द्वारा उनका सम्मानित करवाया जाना उस कड़ी में दो लाख करोड़ रुपये का एक आर्थिक पैकेज देना सराहनीय प्रयास है.