हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जोरों पर, राजगढ़ में नष्ट किए 15 हजार भांग के पौधे - cannabis plants

राजगढ़ में ही पुलिस ने करीब 15 हजार भांग के पौधे अब तक नष्ट कर दिए है. पुलिस के इस महत्वपूर्ण अभियान में स्थानीय लोग भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं. ठाकुर ने बताया कि राजगढ़ पुलिस विभाग के कर्मचारियों व लेबर सहित ग्रामीणों की सहायता से राजगढ़ क्षेत्र से अभी तक करीब 15 हजार से अधिक भांग के पौधो को उखाड़ कर नष्ट किया गया है.

Rajgarh police
Rajgarh police

By

Published : Jun 30, 2020, 7:12 PM IST

नाहन:सिरमौर जिला में पुलिस विभाग की ओर से चलाया जा रहा नशा निवारण अभियान जोरों पर चल रहा है. उपमंडल राजगढ़ में ही पुलिस ने करीब 15 हजार भांग के पौधे अब तक नष्ट कर दिए है. पुलिस के इस महत्वपूर्ण अभियान में स्थानीय लोग भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं.

राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है. नशे की कोई सीमा नहीं होती, इससे समाज के हर वर्ग को सावधान रहने की आवश्यकता है. नशे के दलदल में फंसने वाले इंसान के लिए स्वयं के साथ-साथ उसके परिवार और समाज को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं.

ठाकुर ने बताया कि राजगढ़ पुलिस विभाग के कर्मचारियों व लेबर सहित ग्रामीणों की सहायता से राजगढ़ क्षेत्र से अभी तक करीब 15 हजार से अधिक भांग के पौधो को उखाड़ कर नष्ट किया गया है.

इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों धामला, शाया सनोरा, गिरिपुल व राजगढ़ फारेस्ट कलोनी, ग्राम पंचयात शालाना के गांव कडियुत सहित अन्य सरकारी भूमि से भांग उखाड़ने का काम जोरों पर चला हुआ है. डीएसपी ने यह भी कहा कि गांव में बहुत संख्या में लोग पुलिस के साथ भांग उखाड़ने में साथ आ रहे है, जोकि बेहद सराहनीय कार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details