नाहन: अब गर्मी के मौसम में नाहन विधानसभा क्षेत्र के देवका पुड़ला सहित बनेठी और चाकली क्षेत्रों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि संबंधित क्षेत्र की इस गंभीर समस्या का इसी माह समाधान कर दिया जाएगा. दरअसल, देवका पुड़ला क्षेत्र को गिरी के पानी के साथ जोड़ दिया गया है. सोमवार को विधायक बिंदल इस योजना का लोकार्पण करेंगे. इसी तरह बनेठी व चाकली क्षेत्रों के लिए भी विधायक 28 अप्रैल को योजना की शुरुआत करेंगे.
पेयजल की समस्या का होगा निदान
संबंधित योजनाओं की टेस्टिंग के कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है. इससे संबंधित क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. विधायक राजीव बिंदल ने बताया कि इसके अलावा भी गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से निपटने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि इस महीने कई पेयजल योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं. 19 अप्रैल को देवका पुड़ला क्षेत्र, जहां पर इस समय पीने का पानी पूरी तरह से समाप्त हो गया है, उसे गिरी के पानी के साथ जोड़ दिया जाएगा. सोमवार को विधिवत रूप से इस योजना का लोकार्पण करेंगे.