नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शहर के बांकूवाला में स्थित शिव धाम के साथ-साथ रामकुंडी तालाब व संतों की समाधि स्थल का दौरा किया. विधायक के दौरे का मकसद संबंधित क्षेत्र को विकसित करना है.
इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे. राजीव बिंदल ने संबंधित क्षेत्र को विकसित करने के लिए नगर परिषद को उचित दिशा निर्देश जारी किए. इस मौके पर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन के धरोहर स्थलों के संरक्षण और विकास को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है.
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि शहर में नगर परिषद ने कई जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया है. नाहन का इतिहास जिन संतों के नाम से जुड़ा है, उनकी समाधियों के रखरखाव का काम चल रहा है. इसी तरह से भगवान शिव के स्थान शिवधाम में भी नगर परिषद ने काम शुरू किया है.