नाहन. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच बीजेपी का डिजिटल वार लगातार जारी है. हिमाचल में बीजेपी ने संकट की इस घड़ी में यानी कोरोना को एक अवसर बनाते हुए भविष्य के लिए अपने कार्यकर्ताओं को वॉरियर की तरह तैयार किया है. कोरोना के संकटकाल में सोशल मीडिया पर बीजेपी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा बीजेपी ने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, ब्लॉग जैसे संचार माध्यमों को कोरोना के खिलाफ अपने प्रमुख हथियार की तरह इस्तेमाल किया है.
दरअसल, कोरोना के खिलाफ जंग में बीजेपी ने जन सेवा के कार्यों को अमलीजामा पहनाते हुए पहले चरण में 3 मई से पहले तक 300 से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. अब दूसरे चरण में 5 हजार से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के नेताओं व कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत जन सेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए उचित दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने अपने हर बूथ के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए कोरोना की घड़ी में सामाजिक कार्यों के लिए लगाया हुआ है. अब तक बीजेपी के 17 जिलों, 68 मंडलों, 7,773 बूथों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जा चुकी हैं. पहले चरण में बीजेपी ने 309 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके 14 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कार्य पर लगाया.
डॉ. बिंदल ने कहा कि दूसरे चरण में हर बूथ के अंदर पन्ना प्रमुख तक वार्तालाप करते हुए सेवा के कार्यों के तहत लगाया गया है. इसके तहत भोजन देना, राशन देना, फेस कवर बनाना-देना, पीएम राहत कोष व सीएम कोविड-19 रिलीफ फंड में धनराशि देना जैसे कार्य किए जा रहे हैं.