नाहनः विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को नाहन के सर्किट हॉउस में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नाहन निर्वाचन क्षेत्र में निर्मित की जा रही विभिन्न सड़कों व पुलों की प्रगति बारे अधिकारियों से चर्चा की.
डॉ. बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित की जा रही 17 किलोमीटर लंबी बलसार-झाझड़ सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. जिस पर 9 करोड़ 22 लाख की राशि खर्च की जा रही है. इसके अतिरिक्त 4 करोड़ 66 लाख की राशि शंभूवाला-मातर भेड़ों सड़क के निर्माण पर व्यय की जा रही है और इस सात किलो लंबी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
नाहन में 54 करोड़ से चल रहा 6 सड़कों व 2 पुलों पर काम इसी तरह से छः करोड़ की राशि बोहलियों-समालखा सड़क को चौड़ा और पक्का करने पर खर्च की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. इसी प्रकार जमटा-नौणी सड़क के निर्माण के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 22 किलोमीटर लंबी त्रिलोकपुर-कालाअंब-सुकेती-विक्रमबाग सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस सड़क के निर्मित होने से पांवटा साहिब-कालाअंब के मध्य काफी दूरी कम हो जाएगी. वहीं 6 किलोमीटर लंबी शंभूवाला-बनकलां-रखनी सड़क के निर्माण पर सवा तीन करोड़ की राशि और जमटा-कथयाड़-नगौली-बधार-चमरोड़-शरेरसला सड़क के निर्माण पर दो करोड़ की राशि खर्च की जा रही है.
विधानसभा अध्यक्ष ने PWD के अधिकारियों के साथ की बैठक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि नाबार्ड के तहत दो पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मारकंडा नदी पर सलानी-देवनी सड़क पर 180 मीटर लंबे पुल के निर्माण पर साढ़े 9 करोड़ 26 लाख और बनोग-खैरी मार्ग पर मझाड़ा खड्ड पर 144 मीटर लंबे पुल के निर्माण पर साढ़े सात करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और दोनो पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. डॉ. बिंदल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण में गुणवता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि निर्माणाधीन सड़कों का कार्य पूर्ण होने से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके.