हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित,  हर 3 महीने में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की घोषणा

नाहन में डॉ. राजीव बिंदल ने सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर परिषद के 100 कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता में कार्य कर रहे लोगों का मनोबल बढ़ाना है.

rajeev bindal honored the cleaning staff in nahan

By

Published : Oct 29, 2019, 1:43 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सफाई कर्मचारियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर परिषद के 100 कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता में कार्य कर रहे लोगों का मनोबल बढ़ाना और इस अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना था.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सफाई कर्मचारी पर्यावरण रक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं और इनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाएं भी स्वच्छता से जुड़ रही हैं. इससे जल्द ही हमारा जिला और प्रदेश सुंदर व स्वच्छ बनेगा.

बता दें कि इस दौरान लॉयंस क्लब ने सभी सफाई कर्मियों के लिए हर 3 महीने में एक बार नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की भी घोषणा की.

वीडियो

ये भी पढ़ें: सतोन से रेणुका सड़क के खस्ताहाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details