नाहनः हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने पर खुशी जताते हुए इसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मसूद पुलवामा हमले का दोषी था और ऐसे व्यक्ति को चीन के भारी दबाव के बावजूद दुनिया में अलग-थलग करके खड़ा करना भारत के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है.
मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित होने पर बिंदल ने PM को दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश के अनेकों जांबाज पाकिस्तान के कब्जे में रहे, परंतु उस वक्त की सरकारों के दब्बू नीति के कारण, वो वापस नहीं लौट सके और इसके विपरीत अभिनंदन का 24 घंटे में वापस आना, मोदी सरकार की ही कूटनीतिक सफलता थी.
बता दें कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. भारत लंबे समय से मसूद पर प्रतिबंध की मांग कर रहा था, लेकिन चीन वीटो पावर का इस्तेमाल कर अड़ंगा लगा रहा था. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है.