नाहन: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने 13 अगस्त तक अपने नाहन विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों व प्रवासों को रद्द कर दिया है.
नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि उन्होंने 10 से 13 अगस्त तक नाहन विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों व प्रवासों को रद्द कर दिया गया है. बिंदल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री व सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समाज की सुरक्षा के दृष्टि यह फैसला लिया गया है.
डॉ. बिंदल ने बताया कि हाल ही में ऊर्जा मंत्री के नाहन प्रवास के दौरान वो और अन्य कई लोगों के संपर्क में आने के बाद जन सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. विधायक ने कहा कि वह 13 अगस्त तक जनता से नहीं मिल पाएंगे. 14 अगस्त से सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जारी रहेंगे.