शिमला:भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति की गई है. ये नियुक्ति BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तरफ से की गई है. इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ही सुरेश कश्यप ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जिसे स्वीकृति के लिए जेपी नड्डा को सौंपा गया था. इसके बाद अब डॉ. राजीव बिंदल को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.
हिमाचल भाजपा संगठन महामंत्री होंगे सिद्धार्थन: इसके साथ ही सिद्धार्थन को हिमाचल भाजपा का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है. भाजपा की विधानसभा चुनाव में हार के चार महीने बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है. भाजपा के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस्तीफे की अटकलों पर स्थिति स्पष्ट की है. इस्तीफा देने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से आग्रह किया है कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है. अब लोकसभा चुनाव बहुत जल्दी है. किसी और को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया जाए तो यह बेहतर होगा. रविवार को कश्यप ने शिमला में पत्रकार वार्ता की.
पहले भी रह चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष, दिया था इस्तीफा:बता दें कि डॉ. राजीव बिंदल धूमल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद उन्हें हिमाचल विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया था. करीब दो साल तक विधानसभा का अध्यक्ष रहने के बाद उन्हें हिमाचल बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. वे जनवरी 2019 से लेकर अप्रैल 2020 तक हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष रहे.