हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने मेले में की शिरकत,  विकास कार्यों का दिया ब्योरा - हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल

भाई दूज के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मंगलवार को नाहन के जंगला भूड़ में आयोजित एक दिवसीय मेले में पहुंचे. डॉ. बिंदल ने जनता को भाई दूज की बधाई दी और जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों का ब्योरा भी दिया.

rajeev bindal at nahan for one day fair

By

Published : Oct 30, 2019, 7:56 AM IST

नाहनः हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन के जंगला भूड़ में आयोजित एक दिवसीय मेले में शिरकत की. इस एक दिवसीय मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया.

विस अध्यक्ष राजीव बिदंल ने एक दिवसीय मेले के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की कौलावाला भूड़-लवासा चौकी की 8.5 करोड़ की राशि से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है. जिसे इस वर्ष जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. साथ ही कौलावाला भूड सड़क पर 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मझाड़ा पुल का भी इसी वर्ष लोकार्पण कर दिया जाएगा.

नाहन के 1 दिवसीय मेले में पहुंचे विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर में 2 करोड़ की लागत से भूडडियों पुल, 4 करोड़ की लागत से अन्धेरी पुल, मारकंडा नदी पर 9 करोड़ की लागत से निर्मित विक्रमबाग-खदरी पुल और 2 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत रामाधौण में दोघाट खाले पर निर्मित पुलों का लोकार्पण कर दिया गया है. जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है.

नाहन के 1 दिवसीय मेले में पहुंचे विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details