हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय बाद पांवटा साहिब में हुई झमाझम बारिश, किसानों ने ली राहत की सांस - मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश

सिरमौर के पांवटा साहिब और गिरी पार क्षेत्र के लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे. बारिश कम होने की वजह से पहले भी मक्की की फसल को नुकसान पहुंचा था. अब बारिश शुरू होने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

पांवटा साहिब में बारिश
पांवटा साहिब में बारिश

By

Published : Nov 16, 2020, 1:32 PM IST

पांवटा साहिब: रविवार देर रात झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब और गिरी पार क्षेत्र के लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे. बारिश कम होने की वजह से पहले भी मक्की की फसल को नुकसान पहुंचा था. अब बारिश शुरू होने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

इन दिनों गेहूं लहसुन आदि का बिजाई का काम चल रहा है ऐसे में बारिश नहीं होने की वजह से किसान काफी परेशान थे. बारिश होने से तापमान में गिरावट के साथ ही किसान फसल लगाने की तैयारी में जुट गए हैं.

वीडियो.

बता दें कि पांवटा साहिब के दून और गिरी पार इलाके में सबसे ज्यादा गेहूं की रोपाई की जाती है. देर से बारिश शुरू हुई है इसके चलते किसानों ने गेहूं की बिजाई नहीं कर पाए थे है और अब किसान गेहूं की बिजाई शुरू जल्द शुरू करेंगे. किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए पानी की अवश्यकता नहीं पड़ेगी. बारिश से गेहूं टमाटर लहसुन प्याज मटर फ्रास्बीन आदि को काफी लाभ होगा.

वहीं, किसानों ने कहा कि लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे. फसल की बिजाई करने में काफी देरी हो गई थी. कई लोगों ने तो अपनी फसलें सूखे में ही लगा दी थी. जिनकी फसलें खराब होने के कगार पर पहुंच गई थी. अब रविवार रात हुई बारिश किसानों के लिए अमृत के समान है. लोग अब खेतों में बिजाई का काम शुरू कर देंगे और जिन लोगों की फसलें खेतों पर मुरझाने की कगार पर पहुंच गई थी उन फसलों को भी अब जाना जाएगी.

वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई. लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश किसानों के लिए भले ही बारिश अमृत के समान है पर शहरवासियों के लिए बारिश मुसीबत बन सकती है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details