नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बाजार में तीन विभागों की संयुक्त टीम ने छापामारी कर दुकानों पर काम कर रहे बच्चों को लेकर औचक निरीक्षण किया. चाइल्ड लाइन की टीम ने श्रम निरीक्षक विवेक, पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ नाहन बाजार का जायजा लिया. इस दौरान 18 वर्ष से कम आयु के काम करते हुए 3 बच्चे मिले. जिनकी चाइल्ड लाइन टीम ने काउंसलिंग की. (labour department raid in Nahan)
इस दौरान दुकानों व ढाबों पर रेकी की गई. टीम को 18 वर्ष से कम आयु के तीन बच्चे दुकानों पर काम करते हुए मिले. टीम ने इन बच्चों की काउंसलिंग की. साथ ही बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए. टीम ने दुकान मालिकों को बाल श्रम अधिनियम के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे से काम नहीं करवा सकते. नियमों के मुताबिक ऐसा करने पर 20000 से 50000 तक का जुर्माना और एक साल की सजा का प्रावधान है. (childline raid in Nahan)