हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में पीडब्ल्यूडी ने कई कार्य किए शुरू, कामगारों को मिलने लगा रोजगार - lockdown

लॉकडाउन-2 के बीच जहां कई विभागों के कार्य शुरू हो चुके हैं, वहीं मुश्किल की इस घड़ी में रोजगार के द्वार भी फिर से खुलने लगे हैं.

PWD started many work in Sirmaur
कामगारों को मिलना शुरू हुआ रोजगार

By

Published : May 1, 2020, 10:17 AM IST

नाहन: देश सहित हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन-2 चल रहा है. कोरोना के मद्देनजर हिमाचल की स्थिति अच्छी होने के कारण बहुत से कार्यों को शुरू भी किया जा रहा है. इसी के चलते सिरमौर जिला में भी धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.

सिरमौर प्रशासन द्वारा जिला में लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत के कार्यों की मंजूरी प्रदान की गई है, जिसमें से कई कार्य कोविड-19 के तहत निर्धारित किए गए नियमों के आधार पर शुरू भी कर दिए गए हैं.

दरअसल पीडब्ल्यूडी के नाहन सर्कल के तहत सिरमौर प्रशासन ने 100 कार्यों की मंजूरी संबंधित विभाग को प्रदान की है, जिसमें से 13 कार्य नाहन मंडल के शामिल हैं. इनमें से कई कार्यों को शुरू कर दिया गया है. लॉकडाउन के बीच काम शुरू होने से कामगारों को रोजगार भी मिलना शुरू हो गया है.

वीडियो.

सभी कामों पर कोविड-19 की गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जा रही है. नाहन में भी संबंधित विभाग द्वारा मुख्य सड़क मार्ग की मरम्मत का काम शुरू किया गया है.पीडब्ल्यूडी नाहन के एक्सईएन के अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से बहुत से काम बंद हो गए थे, जोकि हाल ही में 23 अप्रैल को मंजूरी मिलने के बाद शुरू किए गए हैं.

यहां कुल 13 कार्यों में से 5 कार्य प्रगति पर है, जिसमें 3 सड़कों व 2 बिल्डिंग के काम है. इन पांचों कार्यों में कुल 115 वर्कर काम कर रहे हैं, जिसमें स्किल्ड व अनस्किल्ड दोनों शामिल है. एक्सईएन अग्रवाल के अनुसार सभी कार्यों में कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है.

कार्य शुरू करने से पहले ठेकेदारों से बैठक कर लिखित आश्वासन भी लिया गया है कि वह अपने कार्य स्थलों पर जारी गाइडलाइन की पूरी पालना करेंगे. एक-एक सुपरवाइजर भी विभाग में तैनात किया हुआ है, जोकि इस दिशा में नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details