हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jan 8, 2020, 7:00 PM IST

ETV Bharat / state

सिरमौर में बर्फबारी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, PWD को 35 लाख का नुकसान

जिला मुख्यालय नाहन में करीब 17 घंटों से बारिश हो रही है. बारिश से आम जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है. भारी बारिश से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

PWD loss in lakhs sirmour
सिरमौर में पीडब्ल्यूडी को लाखों का नुकसान

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में करीब 17 घंटों से बारिश हो रही है. बारिश से आम जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है. भारी बारिश से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला की अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि जिला के सभी नेशनल हाईवे यातायात के लिए खुले हैं, जबकि जिला की 23 सड़कें अभी बंद पड़ी है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के कहीं फंसने की कोई सूचना नहीं है.

अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को बारिश और बर्फबारी से करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. बारिश के चलते सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
कुल मिलाकर पिछले 2 दिन से मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बागवानों को सता रहा था फसलें खराब होने का डर, बारिश से किसानों को मिली राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details