हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PWD के अधिशासी अभियंता पहुंचे पांवटा थाने, नई बिल्डिंग का किया निरीक्षण - पांवटा साहिब में नए पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग

पांवटा साहिब में नए पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग का कार्य अधर में लटका हुआ है. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता ने बिल्डिंग का पूरा जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को रुके हुए काम को 1 महीना के भीतर पूरा करने का आदेश भी दिए हैं.

PWD Executive Engineer  Inspected new building of police station
पांवटा साहिब में नए पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग

By

Published : Dec 3, 2019, 3:27 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा पुलिस थाना की पुरानी बिल्डिंग कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है. पुलिस कर्मचारियों को अपना सारा काम पुरानी इमारत में ही करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े होते हैं.

बता दें कि बिल्डिंग का अधिकतर कार्य 5 महीने पहले ही पूरा कर दिया गया है, लेकिन बिल्डिंग के भीतर की पेंटिग का कार्य रुका हुआ है. इस खबर को पहले भी ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता आरके धीमान ने मंगलवार को बिल्डिंग का पूरा जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को रुके हुए काम को 1 महीना के भीतर पूरा करने का आदेश भी दिए है.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि नई बिल्डिंग का कार्य काफी समय से अधर में लटका हुआ है. वहीं पांवटा पुलिस थाने में सबसे अधिक कार्य किए जाते हैं. शहर में होने वाली अधिकतर वारदातों के मामले इसी पुलिस थाने में दर्ज किए जाते हैं. ऐसे में पुलिस स्टेशन में लोगों की भीड़ के बीच कभी भी खस्ताहाल इमारत किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है.

ये भी पढ़ें : ऊना में मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओं को दी गई योजना की जानकारी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details