हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक कचरे से बनाई जिला की पहली सड़क, गणतंत्र दिवस पर PWD के एक्सईएन को मिला सम्मान

प्लास्टिक कचरे से तैयार की गई सिरमौर जिला की पहली सड़क का निर्माण करने के लिए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वीके अग्रवाल को सम्मानित किया गया.

PWD के एक्सईएन को मिला सम्मान
PWD AXEN Awarded

By

Published : Jan 26, 2020, 7:25 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में प्लास्टिक कचरे से तैयार की गई पहली सड़क का निर्माण करने के लिए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वीके अग्रवाल को सम्मानित किया गया.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें ये सम्मान दिया. दरअसल बीते साल नवंबर माह में प्लास्टिक कचरे का प्रयोग कर लोक निर्माण विभाग ने ढिमकी से भूडपुर तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण किया था.

वीडियो

ये जिला की पहली ऐसी सड़क थी. लिहाजा प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत बेहतर कार्य करने के लिए अधिशासी अभियंता वीके अग्रवाल को ये सम्मान दिया गया. सम्मानित हुए अधिकारियों ने इस सम्मान को पूरे लोक निर्माण विभाग को समर्पित किया है.

लोक निर्माण विभाग के नाहन स्थित अधिशासी अभियंता वीके अग्रवाल ने कहा कि जिला में पहली बार वेस्ट प्लास्टिक से सड़क निर्माण किया गया. एक किलोमीटर मीटर सड़क में एक क्विंटल वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया, जिसके लिए उपायुक्त सिरमौर ने भी काफी प्रयास किए था. बता दें कि जिला सिरमौर में इस साल भी लोक निर्माण विभाग करीब आधा दर्जन सड़कें वेस्ट प्लास्टिक से तैयार करने जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन व संबंधित विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है.

पढ़ें: CM ने पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित होने पर प्रो. अभिराज राजेंद्र मिश्रा और कंगना रणौत को बधाई दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details