हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10 महीने में पुरुवाला पुलिस ने अवैध खनन करने वालों से वसूला करीब 12 लाख जुर्माना

पुरुवाला पुलिस ने पिछले करीब 10 महीनों में अवैध खनन से जुड़े लोगों से करीब 12 लाख 84 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही 2 अवैध माइनों पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है.

Puruwala police
पुरुवाला पुलिस

By

Published : Aug 9, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 12:55 PM IST

पांवटा साहिब:पुरुवाला पुलिस टीम ने पिछले करीब 10 महीनों में अवैध खनन से जुड़े लोगों से करीब 12 लाख 84 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही 2 अवैध माइनों पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है.

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि पुरुवाला पुलिस टीम ने बेहतरीन काम किया है. पुलिस ने अवैध खनन वालों से 12 लाख 84 हजार का जुर्माना वसूल कर रेवेन्यू डिपार्टमेंट को फायदा पहुंचाया है. साथ ही पुरुवाला थाना प्रभारी की टीम ने कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कई कार्यक्रम चलाए. इसके अलावा हर पंचायतों में जाकर थाना प्रभारी ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया.

वीडियो.

डीएसपी पांवटा ने पुरुवाला थाना प्रभारी और टीम की तारीफ करते हुए बताया कि 10 महीनों में पुरुवाला थाना की टीम ने बेहतरीन काम किया है. ये पुलिस विभाग के लिए खुशी की बात है. गौरतलब है कि पुरुवाला पुलिस नशा तस्करों और अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. इसके चलते कई नशा तस्करों को पकड़ा भी गया है. साथ ही इन इलाकों में अवैध खनन के मामलों में काफी सुधार भी हुआ है.

बता दें कि सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में माइनिंग और अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए सितंबर 2019 में पुरुवाला में थाने का शुभारंभ किया गया था. ये शुभारंभ विधायक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया था.

ये भी पढ़ें:राजन सुशांत ने जयराम सरकार पर लगाए आरोप, कहा- प्रदेश में CM और मंत्री फैला रहे कोरोना

Last Updated : Aug 9, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details