हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sirmaur Bus Accident: सिरमौर में पंजाब रोडवेज की बस हवा में लटकी, यात्रियों की अटकी सांसे - सिरमौर में पंजाब रोडवेज बस हादसा

सिरमौर जिले के राजगढ़ में बडू साहिब से बठिंडा जा रही पंजाब रोडवेज की बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि खैरी-राजगढ़ सड़क पर नेरबाग में भूस्खलन होता देख ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी, जिससे बस हवा में लटक गई. गनीमत रही की बस खाई में नहीं गिरी. वरना जानमाल की हानि हो सकती थी.

Etv Bharat
सिरमौर में पंजाब रोडवेज की बस हवा में लटकी

By

Published : Jun 24, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 2:34 PM IST

सिरमौर:जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में शनिवार सुबह भूस्खलन की वजह एक पंजाब रोडवेज बस हवा में लटक गई. घटना में बस सवार यात्रियों की सांसे अटक कई. घटना खैरी-राजगढ़ सड़क पर नेरबाग के पास की है. यहां बडू साहिब से बठिंडा जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस सड़क किनारे हवा में लटक गई. जिससे यात्रियों की जान पर बन आई. गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे खाई में नहीं लुढ़की, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.

सिरमौर में पंजाब रोडवेज की बस हवा में लटकी

जानकारी के अनुसार राजगढ़ के समीप बडू साहिब से पंजाब के बठिंडा जा रही यह बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. बस की सभी सवारियां सुरक्षित हैं. भूस्खलन के चलते भारी मलबा आने से नाहन-राजगढ़ सड़क बंद है. जेसीबी मशीन से बस को निकाल कर सड़क को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते बस लटकने का कारण बताया जा रहा है.

खाई में गिरने से बची पंजाब रोडवेज की बस

जैसे ही यह बस नेरबाग के पास से गुजरी, तो अचानक पहाड़ी के ऊपर से मलबा आ गया. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को मलबे की चपेट में आने से पहले रोक लिया. बस में बैठी सवारियां तुरंत बस से उतर गई. तभी ऊपर से और मलबा आ गया. बावजूद इसके यह बस ड्राइवर की सूझबूझ से मलबे की चपेट में आने से बच गई.

भूस्खलन की वजह से पंजाब रोडवेज बस हवा में लटकी

वहीं, आज शिमला के चौपाल में भी एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में दो लोगों को चोटे आई है. मौसम खराब होने की वजह से प्रदेश में हादसे का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:Shimla Bus Accident: शिमला के चौपाल में पलटी बस, हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर घायल

Last Updated : Jun 24, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details