सिरमौर:जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में शनिवार सुबह भूस्खलन की वजह एक पंजाब रोडवेज बस हवा में लटक गई. घटना में बस सवार यात्रियों की सांसे अटक कई. घटना खैरी-राजगढ़ सड़क पर नेरबाग के पास की है. यहां बडू साहिब से बठिंडा जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस सड़क किनारे हवा में लटक गई. जिससे यात्रियों की जान पर बन आई. गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे खाई में नहीं लुढ़की, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ के समीप बडू साहिब से पंजाब के बठिंडा जा रही यह बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. बस की सभी सवारियां सुरक्षित हैं. भूस्खलन के चलते भारी मलबा आने से नाहन-राजगढ़ सड़क बंद है. जेसीबी मशीन से बस को निकाल कर सड़क को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते बस लटकने का कारण बताया जा रहा है.