हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PNB ने मनाया 127वां स्थापना दिवस, मेडिकल कॉलेज में किया रक्तदान शिविर आयोजित

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में पंजाब नेशनल बैंक के 127वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बैंक कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर बैंक कर्मियों में भी उत्साह देखने को मिला.

Medical College Nahan News, मेडिकल कॉलेज नाहन न्यूज
फोटो.

By

Published : Apr 12, 2021, 3:58 PM IST

नाहन: पंजाब नेशनल बैंक के 127वें स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. निशि जसवाल ने की.

इस दौरान बैंक कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर बैंक कर्मियों में भी उत्साह देखने को मिला. रक्तदाताओं को जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. निशि जसवाल ने प्रमाण पत्र भेंट किए. साथ ही कहा कि कोरोना काल में भी रक्तदान महत्वपूर्ण है.

वीडियो.

कोविड की वजह से रक्त की भी काफी कमी हो रही है

मीडिया से बात करते हुए डॉ. निशि जसवाल ने कहा कि कोविड की वजह से रक्त की भी काफी कमी हो रही है, क्योंकि रक्तदान शिविरों का भी आयोजन नहीं हो रहा है. आज पीएमबी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के लिए उन्होंने बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.

ब्लक बैंक में आकर कभी भी रक्तदान कर सकते हैं

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कोई नुक्सान नहीं होता है, बल्कि इससे कईयों की जान बचती है. उन्होंने सभी से आहवान किया कि यदि रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है, तो लोग ब्लक बैंक में आकर कभी भी रक्तदान कर सकते हैं.

रक्तदान से अपने भी कई रोगों का पता चलता है

डॉ. निशि जसवाल ने कहा कि आज के समय में रक्तदान करना बेहद ही आवश्यक है और कोरोकाल में भी यह महत्वपूर्ण है. ऐसे में सभी लोगों को रक्तदान में भाग लेना चाहिए. रक्तदान से अपने भी कई रोगों का पता चलता है. जिला ब्लड बैंक अधिकारी ने लोगों से यह भी आहवान किया कि वह ब्लड बैंक में आकर रक्तदान कर सकते हैं, क्योंकि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें-मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details