पांवटा साहिब:प्रदेश और केंद्र सरकार खुले में शौच मुक्त भारत का सपना देख रही है, लेकिन जिला सिरमौर का कमरऊ क्षेत्र सरकार के दावों की पोल खोल देता है. कमरऊ में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि कमरऊ पंचायत में सैकड़ों की तादाद में लोग अपने निजी काम करवाने पहुंचते हैं. तहसील होने के कारण कई इलाकों के लोगों का रोजाना यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन शौचालय ना होने के कारण यहां के लोगों भारी मुसीबतें झेलनी पड़ी थी.
ईटीवी भारत ने इलाके में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा ना होने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने भी इस समस्या का समाधान के लिए बात कही है.