हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: कमरऊ पंचायत को जल्द मिलेगी सार्वजनिक शौचालय की सुविधा - खुले में शौच मुक्त भारत

पांवटा साहिब के कमरऊ पंचायत में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध ना होने की वजह से तहसील में आने वालें लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन ने इलाके में शौचालय बनाने का आश्वासन दिया है.

public  toilets will be built in Kamroo poanta sahib
कमरऊ पंचायत को जल्द मिलेगी सार्वजनिक शौचालय की सुविधा

By

Published : Dec 6, 2019, 1:19 PM IST

पांवटा साहिब:प्रदेश और केंद्र सरकार खुले में शौच मुक्त भारत का सपना देख रही है, लेकिन जिला सिरमौर का कमरऊ क्षेत्र सरकार के दावों की पोल खोल देता है. कमरऊ में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बता दें कि कमरऊ पंचायत में सैकड़ों की तादाद में लोग अपने निजी काम करवाने पहुंचते हैं. तहसील होने के कारण कई इलाकों के लोगों का रोजाना यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन शौचालय ना होने के कारण यहां के लोगों भारी मुसीबतें झेलनी पड़ी थी.

ईटीवी भारत ने इलाके में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा ना होने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने भी इस समस्या का समाधान के लिए बात कही है.

वीडियो रिपोर्ट.

खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि कमरुऊ में भूमि न मिलने के कारण शौचालय नहीं बनाया जा रहा था, लेकिन अब उन्होंने खुद प्रधान व स्थानीय लोगों से मिलकर जमीन देने की बात की है. जमीन मिलते ही कमरऊ में शौचालय का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उप तहसील की मांग को लेकर हरलोग क्षेत्र के लोगों खोला मोर्चा, सरकार को दी प्रदर्शन की चेतावनी

बता दें कि लोगों की इस समस्या का समाधान करने के लिए खंड विकास अधिकारी ने खुद मौके पर जाकर लोगों से बातचीत की है. उन्होंने स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द शौचालय बनाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details