पांवटा साहिब:नगर परिषद पांवटा की ओर से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की हालत को सुधारने के लिए टेंडर लगा दिया गया है और जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा. नगर परिषद पांवटा साहिब की ओर से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की हालत खस्ता है. शौचालय के बाहर घास उग चुकी है.
शौचालय की खस्ता हालत
शौचालय के ऊपर की दीवारें भी जर्जर हालत में नजर आ रही हैं. शौचालय की दयनीय हालत अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. पांवटा साहिब नगर परिषद के समीप बने शौचालय की हालत सुधरने से लोगों को गंदगी से राहत मिलेगी.
बता दें यहां पर मिनी सचिवालय और कोर्ट होने की वजह से बड़ी तादात में लोगों की आवाजाही रहती है. ऐसे में गंदगी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों ने प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
शुरू होगा मरम्मत का काम
पांवटा नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया सार्वजनिक शौचालय का टेंडर भरे गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही शौचालय की मरम्मत का काम किया जाएगा. नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में शौचालय को चकाचौंध बनाया जाएगा.
पढ़ें:मशाल यात्रा के साथ 'बूढ़ी' दिवाली का आगाज, इस बार कम दिखी भीड़