नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन शहर के साथ लगते विक्रम कैंसल क्षेत्र के लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं. आए दिन यहां बिजली गुल हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है. सोमवार देर शाम करीब 4 घंटे के बाद भी जब बिजली बहाल नहीं हुई, तो गुस्साए लोगों ने देर रात करीब बजे बिजली विभाग के अधिकारी के घर ही पहुंच गए.
जानकारी के मुताबिक बिजली की अघोषित कटौती से परेशान लोग पहले बिजली विभाग के शिकायत कक्ष पहुंचे, लेकिन यहां उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद सीधे अधीक्षण अभियंता के आवास पर ही पहुंच गए. लोगों का कहना है कि रोजाना हो रही बिजली की कटौती से आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, शिकायत के लिए जो नंबर बिजली विभाग द्वारा जारी किया गया है, उसमें अक्सर आनाकानी की जाती है. इससे समय पर समस्या का कभी भी समाधान नहीं हो पाता है. आरोप है कि क्षेत्र में जिस कर्मी की नियुक्ति की गई है, वह हमेशा शराब के नशे में रहता है.