हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में किसानों ने काले झंडे दिखाकर की केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी, कृषि कानून वापस लेने की मांग - Himachal latest news

पांवटा साहिब में किसान काला दिवस पर फाइट फॉर फार्मर ने कृषि उपज मंडी और बद्रीपुर चौक पर की जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और तीन कृषि कानून वापस लो की मांग की. फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के संयोजक अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि किसान आंदोलन के पिछले छह महीने पूरे होने पर आज काला दिवस पांवटा में मनाया गया. इस पर सभी किसानों से अपने घरों व वाहनों पर काला झंडा लगाने का आह्वान किया.

farmers-in-paonta-show-black-flag-demanding-withdrawal-of-agricultural-legislation
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 9:58 PM IST

पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा सहिब में बुधवार फाइट फॉर फार्मर कमेटी ने केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए तीन कृषि कानून के विरोध में आज काला दिवस मनाया गया. इस मौके पर किसानों ने काले झंडे दिखाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि कृषि कानून को वापस लिया जाए.

किसानों से अपने घरों व वाहनों पर काला झंडा लगाने का आह्वान किया

वहीं, फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के संयोजक अनिंदर सिंह नॉटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि किसान आंदोलन के पिछले छह महीने पूरे होने पर आज काला दिवस पांवटा में मनाया गया. इस पर सभी किसानों से अपने घरों व वाहनों पर काला झंडा लगाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि किसानों की मांग मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना जरूरी है.

संयोजक अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि 2022 में बड़े प्रदेशों में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और 2024 में बुरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की हार होगी उन्होंने कहा बंगाल से शुरुआत हो गई है.

ये भी पढ़ें:31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details