हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री महेंद्र सिंह के बाद अब बिंदल की बारी! ग्रामीणों ने किया घेराव, जमकर फूटा लोगों का गुस्सा

नाहन की रामपुर-भारापुर पंचायत में शनिवार को उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल यहां पहुंचे. दरअसल रामपुर-भारापुर पंचायत में भी रविवार को पहले चरण में पंचायत के चुनाव होने हैं. लिहाजा ग्रामीणों सहित कांग्रेस ने भी विधायक के यहां पहुंचने पर ऐतराज जताते हुए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए. कांग्रेस ने विधायक पर यहां चुनाव प्रचार करने की बात कही है.

protest against MLA Dr. Rajiv Bindal, विधायक डॉ. राजीव बिंदल का विरोध
फोटो.

By

Published : Jan 16, 2021, 3:35 PM IST

नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन की रामपुर-भारापुर पंचायत में शनिवार को उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल यहां पहुंचे. विधायक के यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने डॉ. बिंदल का घेराव कर डाला और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थिति बिगड़ते देख सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

दरअसल रामपुर-भारापुर पंचायत में भी रविवार को पहले चरण में पंचायत के चुनाव होने हैं. लिहाजा ग्रामीणों सहित कांग्रेस ने भी विधायक के यहां पहुंचने पर ऐतराज जताते हुए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए. कांग्रेस ने विधायक पर यहां चुनाव प्रचार करने की बात कही है.

वीडियो रिपोर्ट.

ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी

विधायक के सामने ही ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. काफी देर तक ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस ने जहां विधायक बिंदल पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए है. वहीं भाजपा विधायक बिंदल ने भी पार्टी समर्थित प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप जड़ा है.

नाहन कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष ज्ञान चंद ने कहा कि ग्रामीणों पर यह आरोप लगाए जा रहे है कि विधायक पर हमला किया गया है, लेकिन वह विधायक से पूछना चाहते कि क्या उनकी गलत गतिविधियों पर रोक लगाना हमला है. जब विधायक यहां पहुंचे हैं, तो क्या लोग उनसे पूछताछ नहीं कर सकते.

'सख्त कार्रवाई करने की मांग'

उन्होंने कहा कि जब रामपुर-भारापुर पंचायत में भी 17 जनवरी को मतदान होना है और 15 तारीख की शाम को प्रचार थम चुका है. तो आज 16 तारीख को उन्हें यहां आने की क्या जरूरत पड़ी. ज्ञान चंद ने कहा कि इसकी शिकायत सेक्टर ऑफिसर से कर दी गई है, जोकि मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस की साजिश: बिंदल

भाजपा विधायक डा. राजीव बिंदल ने सभी आरोपों को नकारते हुए इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया है. चुनाव प्रचार के आरोप को सिरे से नकारते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि उनके पार्टी समर्थित उपप्रधान पद के प्रत्याशी पर कांग्रेस के लोगों ने उसके घर में घुसकर हमला किया, जिसकी एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. वह धौलाकुआं में थे, तो हाल चाल जानने के लिए वह भी वहां पर पहुंचे. तभी कांग्रेस के लोगों ने यह सब हंगामा किया. पुलिस ने भी मौके का पूरा जायजा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details