नाहन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को जिला सिरमौर की सभी 228 पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी. जिला के सभी छह विकास खंडों के तहत आने वाली इन पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश डीसी सिरमौर आरके परुथी ने जारी किए हैं.
जिला की सभी पंचायतों में गांधी जयंती पर आयोजित होंगी ग्राम सभाएं, DC ने दिए निर्देश - डीसी सिरमौर आरके पारुथी
सिरमौर की सभी पंचायतों में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. डीसी सिरमौर आरके पारुथी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए निर्देश जारी किए हैं.
आरके पारुथी, डीसी सिरमौैर
ग्राम सभाओं में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें प्लास्टिक उन्मूलन, स्वच्छता, पौधा रोपण, जल शक्ति अभियान, आवारा पशुओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके. जिला प्रशासन ने सभी पंचायतों को ग्राम सभा आयोजित कर उक्त सभी विषयों पर गहनता से चर्चा करने के निर्देश जारी किए हैं.