शिलाईःगिरिपार क्षेत्र के शिक्षा खंड शिलाई के बीआरसीसी कार्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कम्युनिटी मोबिलाइजेशन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विनीत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में लगभग 40 एसएमसी सदस्यों और 30 उत्कृष्ट अध्यापकों को सम्मानित किया गया.
इन अध्यापकों को किया सम्मानित
प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई राजपाल सरोही, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड़कह के प्रधानाचार्य शक्ति प्रसाद, टिंबी के प्रधानाचार्य अनिल नागवाल, बंदली ढाढस के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, मुख्याध्यापक पोहटा मानल बिशन सिंह, प्रताप चौहान, राजेश शर्मा, केवल शर्मा, उरेद्र सिंह, सुर्जन राणा, नरेश शर्मा, यशपाल शर्मा, रवि पराशर, मामराज, भगवान, दलीप सिंह, आशीष कुमार, राजेन्द्र को सम्मानित किया गया.
मोहन लाल, विक्रम सिंह, प्रदीप सिंह, प्रोमिला कुमारी आदि अध्यापकों को खंड विकास अधिकारी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम मे बीआरसीसी सीता राम पोजटा ने विशेष भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ेंः-समय और मंच तय करे बीजेपी, विकास को लेकर बहस करने को तैयार: राणा