नाहन: रामायण के रचयिता महाऋषि वाल्मीकि का आज प्रकटोसव है. इस मौके पर नाहन में वाल्मीकि सभा द्वारा अनेक प्रकार के आयोजन किए गए. इसी कड़ी में नाहन में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें महाऋषि वाल्मीकि की अनेक झांकियों के साथ शहर की परिक्रमा की गई और भजन करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई.
शोभा यात्रा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि महाऋषि वाल्मीकि एक ऐसे संत थे, जिन्होंने भगवान राम के जीवन को पिरोकर रामायण जैसे ग्रंथ की रचना की.