पांवटा साहिब:प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिरमौर जिले के सतौन में जनसभा को संबोधित करेंगी. रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. सतौन इलाका पोस्टर और बैनर से पट गया है. कांग्रेस का दावा है कि इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी दोपहर 12 बजे रैली को संबोधित करेंगी. (priyanka-gandhi-rally-in-paonta-today)
आज प्रियंका गांधी की सतौन में रैली, शिमला में होगा रोड शो - अमित शाह का पांवटा दौरा आज
प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिरमौर जिले के सतौन में जनसभा को संबोधित करेंगी. रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. सतोन इलाका पोस्टर और बैनर से पट गया है. वहीं, सचिन पायलट शाहपुर और कुल्लू में रैली को संबोधित करेंगे.(priyanka-gandhi-rally-in-paonta-today)
शिमला में रोड शो:प्रियंका गांधी दोपहर बाद शिमला शहर में रोड शो करेंगी. उनका रोड शो शिमला क्लब (शिल्ली चौक) से लेकर लक्कड़ बाजार तक निकलेगा. वहीं, दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह आज पांवटा साहिब में नगर परिषद ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि आज भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुबह से ही कई जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे. आज शाम को प्रचार थम जाएगा. 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे. (Priyanka Gandhi's Himachal tour) (road show of priyanka gandhi in shimla)
हिमाचल में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, BJP के ये दिग्गज करेंगे रैलियां