नाहन:औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी ने बिना नोटिस दिए कामगारों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है. संबंधित कामगारों ने जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचकर श्रम एवं रोजगार अधिकारी को इस बाबत शिकायत पत्र सौंपा है. आरोप है कि निजी कंपनी ने बिना नोटिस दिए करीब 38 से अधिक कामगारों को नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे में कामगारों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है.
36 कामगारों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाला
कामगारों ने जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. कंपनी से निकाले गए कमलेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कंपनी ने बिना नोटिस दिए 38 कामगारों को एक साथ काम से हटा दिया. कामगारों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से इस निजी कंपनी में काम कर रहे थे. कंपनी ने एकाएक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में वह बेरोजगार होकर सड़क पर आ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कामगारों का कंपनी पर लाखों रुपये बकाया है.