हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल के चलते पांवटा बस स्टैंड पर यात्री परेशान, सिरमौर जिले में 270 रूट बहाल

सिरमौर जिले में निजी बस ऑपरेटर्स की मांगों को लेकर चल रही हड़ताल के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले की 270 रूटों पर निजी बसें चलती है. फिलहाल निजी बस ऑपरेटर ने सभी रूटों को बहाल किया है.

PHOTO
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 5:02 PM IST

सिरमौर: सिरमौर जिले के निजी बस ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सिरमौर में 270 रूटों पर निजी बसें चलती है जिसमें से 170 बसें पांवटा साहिब और शिलाई में चलाई जाती हैं. शिलाई क्षेत्र की अधिकतर पंचायतों में तो निजी बसे ही चलती है. जिसके चलते लोगों को बड़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान सबसे अधिक परेशानी निजी कंपनियों में काम करने वालें लोगों को उठानी पड़ रही है. जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-कीटनाशक दवा की जहरीली गैस चढ़ने से किसान की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

पैदल सफर के लिए मजबूर हुए लोग

पांवटा साहिब से सतौन होते हुए रेणुका जी के लिए परिवहन पथ निगम की कोई बस नहीं जाती हैं, जिस कारण अधिकतर लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. उधर निजी सिरमौर बस ऑपरेटर्स के अध्यक्ष मामराज शर्मा ने बताया कि जब तक सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

13 नए रूट पर चलाई जा रही HRTC की बसें

पांवटा साहिब सब डिपू से परिवहन निगम की शिलाई रूट पर 8 बसें हैं जबकि नाहन के लिए केवल दो ही बसे हैं. निजी बसों की हड़ताल के चलते परिवहन निगम ने दो अतिरिक्त बसें चलाई है. वहींं, पांवटा साहिब अड्डा प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब व शिलाई में परिवहन निगम की ओर से 13 बसें रूट पर चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच दयानंद पब्लिक स्कूल ने बढ़ाई 55 फीसदी फीस, शिक्षा निदेशालय ने तलब किया रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details