हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त को नाहन जेल से फरार सजायाफ्ता कैदी, जांच में जुटी पुलिस - जेल से फरार सजायाफ्ता कैदी

नाहन में 15 अगस्त को कैदी फरार हो गया. बता दें कि कैदी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता था. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

15 अगस्त को नाहन जेल से फरार सजायाफ्ता कैदी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 16, 2019, 8:13 PM IST

नाहन: सैंट्रल जेल नाहन से फरार हुए सजायाफ्ता कैदी के मामले में पुलिस ने सदर थाना नाहन में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि कैदी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता था.

जानकारी के अनुसार उक्त कैदी की सजा कुछ समय बाद पूरी होने वाली थी. लिहाजा अब उसकी फरारी के बाद जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.

15 अगस्त को जेल के एक सुरक्षाकर्मी के साथ पंजाब के जालंधर का रहने वाला कैदी मुकेश कुमार जेल से बाहर आया था, लेकिन वह सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया. जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर गुरुवार शाम तक कैदी की तलाश की लेकिन कैदी नहीं मिला. जेल प्रशासन की ओर से पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई.

शुक्रवार को सदर थाना नाहन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.मामले में बताया यह भी जा रहा है कि कैदी किसी की मदद से सुरक्षा घेरे से बाहर निकला. कैदी को फरार होने में भी किसी व्यक्ति की मदद मिली है. इस सारे मामले की पुलिस पड़ताल में जुटी है.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. वहीं नाहन जेल अधीक्षक जय प्रकाश लोदटा ने बताया कि पुलिस कैदी की तलाश में जुटी है. कैदी आईपीसी की धारा 376 में नाहन जेल में सजा काट रहा है.

ये भी पढ़े: इंटक ने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन पर लगाए बैकडोर भर्ती के आरोप, मजदूरों को नियमित करने की लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details