नाहन: आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के एक सजायाफ्ता कैदी की बीमारी से मौत हो गई. कैदी कुछ दिन से नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचारधीन था. बुधवार शाम अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, लेकिन शिमला पंहुचने से पहले ही रास्ते में कैदी ने दम तोड़ दिया.
सैंट्रल जेल नाहन के सजायाफ्ता कैदी की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव - sirmaur news
नाहन के आदर्श केंद्रीय कारागार के सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई है. पंजाब के संगरूर के रहने वाले मृतक कैदी गुरविंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. हालत ज्यादा खराब होने के चलते कैदी को शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया था, लेकिन शिमला पंहुचने से पहले ही रास्ते में कैदी ने दम तोड़ दिया.
![सैंट्रल जेल नाहन के सजायाफ्ता कैदी की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव prisoner died in Central Jail Nahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9356498-711-9356498-1603972388412.jpg)
बता दें कि पंजाब के संगरूर के रहने वाले मृतक कैदी गुरविंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. गुरविंद्र सिंह पिछले कुछ समय से हाइपरटेंशन और अन्य कई रोगों से पीड़ित था. कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 साल साल का कठोर कारावास भुगत रहा था. गुरुवार को कैदी का पोस्टमार्टम नाहन कोर्ट के जज की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ हुआ. इसके बाद कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
वहीं, आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के जेल अधीक्षक जेएस लोदटा ने कैदी की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के तहत मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है.