पांवटा साहिब:दूध उत्पादक यूनियन पांवटा साहिब (Milk Producers Union Paonta Sahib) ने दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. शनिवार को संघ की एक बैठक रेस्ट हाउस में आयोजित की गई. जिसमें दूध के दामों के बारे में विचार विमर्श किया गया. पेट्रोल डीजल और पशुओं के लिए चारा, दवाइयां आदि को मंहगा होते देख यूनियन में फैसला लिया है कि अब गाय का दूध 50 रुपये और भैंस का दूध 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाएगा, ताकि पशु पालकों को आमदनी हो सके.
बैठक के दौरान दूध विक्रेताओं (Milk Producers Union meeting) ने बताया कि महंगाई बढ़ती ही जा रही है. जिससे घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब दूध के दामों को बढ़ाकर ही उनकी आमदनी बढ़ सकती है. डेरी विक्रेताओं ने बताया की भूसे का रेट 1400 के लगभग पहुंच गया है. ऐसे में डेयरी संचालकों को नुकसान पहुंच रहा है. पांवटा साहिब में पहले 87 दूध विक्रेता थे. लेकिन भूसे और चारे का रेट बढ़ने से 17 विक्रेताओं को अपनी डेरियां बंद करनी पड़ी. मात्र 70 डेरियां अब बची हुई हैं. अगर समय रहते कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो अन्य डेरियों को भी बंद करना पड़ सकता है.